गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी आलोक नाथ के जीजा दीपक कुमार का ओबरा में त्रयोदशाह कार्यक्रम था। आलोक के परिवार के लोगों के अलावा उसके पिता के दोस्त वजीरमलपुर गांव निवासी कोदई यादव का परिवार दो कार से ओबरा गया था। शुक्रवार की रात दोनों परिवार के लोग घर लौट रहे थे कि गोमाडीह के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार आलोक नाथ, उनके पड़ोसी उमेश प्रजापति पुत्र रामवृक्ष प्रजापति की मौके पर मौत हो गई, जबकि अंकित सिंह निवासी रानीपुर रजमो पहिलेपुर, कोदई यादव लेखपाल, उनकी बेटी दीपशिखा यादव गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। मोबाइल पर मिली दुर्घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है। बीजेपी नेता कृष्णमुरारी विश्वकर्मा जिला अस्पताल पर डटे हुए हैं।
परिवार के लोगों के मुताबिक ओबरा से दोनों कार एक साथ चली थीं। एक कार रात दो बजे बिंद्राबाजार पहुंच गई जबकि दूसरी नहीं आयी तो वे परेशान हो उठे। इसके बाद आलोक की मां निर्मला ने आलोक के मोबाइल पर फोन किया तो डायल 112 की पुलिस ने कार एक्सीडेंट की जानकारी दी। दो लोगों की मौत की सूचना से हड़कंप मच गया।
वहीं लोग दुर्घटना से आक्रोशित भी नजर आए। लोगों का आरोप है कि गोमाडिह में सड़क निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही से अक्सर दुर्घटना होती है। गोमाडिह के पास मार्ग को वन-वे कर दिया गया है, लेकिन वहां कोई संकेतक नहीं लगाने के कारण कार एवं ट्रक विपरीत दिशा में दौड़ पड़े, लिहाजा आमने-सामने की टक्कर हो गई। वहीं दूूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।