scriptरामलीला के दौरान चली गोली, इस बात को लेकर दो पक्षों में बढ़ा विवाद | Two side clash and firing during Ramleela in Up azamgarh | Patrika News

रामलीला के दौरान चली गोली, इस बात को लेकर दो पक्षों में बढ़ा विवाद

locationआजमगढ़Published: Oct 15, 2019 02:56:07 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

गोलीबारी में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज आजमगढ़ जिला अस्पताल में चल रहा है ।

Firing in ramleela

रामलीला में गोलीबारी

आजमगढ़. रामलीला में नाचने और मंच पर चढ़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, विवाद के बाद तोड़फोड़ और फायरिंग भी की गई । गोलीबारी में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज आजमगढ़ जिला अस्पताल में चल रहा है । घटना जीयनपुर थाना क्षेत्र के नरहनखास ग्राम सभा की है।
रामलीला समिति की तरफ से गांव में मेला का आयोजन किया गया है । 9 अक्टूबर से शुरू हुई रामलीला का 17 अक्टूबर तक आयोजन होना है । सोमवार रात मंच पर चढ़कर नाचने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया, एक पक्ष की तरफ से मारपीट की गई । बाद में दूसरे पक्ष की तरफ से गोलीबारी की गई, जिसमें एक व्यक्ति लालमणि मौर्य घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
ग्रामीणों की सूचना पर रात में ही पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। वहीं घायल पक्ष की तहरीर पर धर्मेंद्र शर्मा पुत्र केदार शर्मा, राजू यादव पुत्र मटरु यादव, आकाश प्रजापति पुत्र संतोष प्रजापति निवासी नरहन खास, शिव यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी डिघवनिया पर मुकदमा दर्ज कराया गया है । वहीं दूसरे पक्ष से प्रवीण मौर्य, मनीष मौर्य, प्रदुमन मौर्य पुत्र गण राम शरीख मौर्य निवासी नरहन खास, पंकज राय पुत्र अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो