scriptजाति विशेष पर अश्लील गाना बनाकर यूट्यूब पर किया वायरल , भड़के लोग | Two sides apron after viral song in youtube | Patrika News

जाति विशेष पर अश्लील गाना बनाकर यूट्यूब पर किया वायरल , भड़के लोग

locationआजमगढ़Published: Jul 23, 2018 06:16:30 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

दर्ज हुई एफआईआर

जाति विशेष पर अश्लील गाना बनाकर यूट्यूब पर किया वायरल , भड़के लोग

जाति विशेष पर अश्लील गाना बनाकर यूट्यूब पर किया वायरल , भड़के लोग

आजमगढ़. सोशल मीडिया यूट्यूब पर एक जाति विशेष के ऊपर अश्लील गीत गाने को लेकर मामला उग्र हो गया है। रविवार को इस मामले में गायक, गीतकार व स्टीरियो संचालक के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई।

बताते हैं कि मऊ जिले के घोसी कोतवाली अंतर्गत पिउवाताल निवासी गायक रामप्रताप दीवाना ने एक जाति विशेष के खिलाफ अश्लील गीत गाकर उसे यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया है। इस मामले को लेकर आल इंडिया डा. अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन के बैनर तले रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारी रविकुमार पुत्र मूलचंद राम निवासी ग्राम टेंगना कोतवाली क्षेत्र घोसी जनपद मऊ की तहरीर पर शहर कोतवाली में गायक रामप्रताप दीवाना, संगीतकार राजाबाबू उर्फ डमरु जी तथा राधे म्यूजिक स्टूडियो के संचालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
तीन के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई


आजमगढ़. संगठित गिरोह बनाकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले तीन लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की संस्तुति पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पाबंद किए गए लोगों में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कुकुरसंडा ग्राम निवासी मुन्ना राजभर पुत्र पतिराम, दाऊदपुर कुर्मी ग्राम निवासी लवटू पुत्र कुबेर यादव तथा हाजीपुर ग्राम निवासी सुमेता पुत्र निहोरी बताए गए हैं।
भूमि विवाद में चली लाठियां, पिता-पुत्र सहित तीन जख्मी


आजमगढ़. शहर कोतवाली क्षेत्र के ममरखापुर गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक पक्ष के पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य दो घायलों का स्थानीय स्तर पर ईलाज चल रहा है।

ममरखापुर ग्राम निवासी अरविंद सिंह व उनके विपक्षी चंद्रकांत के बीच भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। इसी के चलते सोमवार की सुबह दोनों पक्षों में शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस घटना में अरविंद सिंह (40) पुत्र अवधेश सिंह व उनका पुत्र हर्ष (13) तथा भतीजा कुणाल (17) पुत्र अनिल सिंह तीनों घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अरविंद का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
By- रणविजय सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो