आजमगढ़Published: Oct 27, 2022 02:50:50 pm
Ranvijay Singh
यूपी एटीएस ने बुधवार की रात आजमगढ़ जिले के पतिला गौसपुर में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एटीएस ने भारी संख्या में हथियार बरामद किया। यही नहीं एटीएस को अर्धनिर्मित हथियार के साथ ही हथियार बनाने के उपकरण व अन्य सामाग्री भी मिली। एटीएस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. आतंकी गतिविधियों को लेकर आजमगढ़ पर लगातार नजर गड़ाए यूपी एटीएस ने बुधवार की देर रात बिलारियागंज थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर छापेमारी की। एटीएस के छापेेमारी से हड़कंप मच गया। एटीएस ने इस दौरान जहां दो लोगों को हिरासत में लिया वहीं भारी संख्या में हथियार बरामद किया। अर्धनिर्मित हथियार और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद होने के बाद एटीएस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुुटी है। उम्मीद है कि दोनों आरोपी हथियार तस्करी के संबंध में बड़ा खुलासा कर सकते हैं।