scriptUP Board Exam 2020 मुन्ना भाइयों की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन सतर्क, खुद डीएम ने संभाला मोर्चा | UP Board Exam 2020 DM Alert for Copying in Azamgarh | Patrika News

UP Board Exam 2020 मुन्ना भाइयों की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन सतर्क, खुद डीएम ने संभाला मोर्चा

locationआजमगढ़Published: Feb 25, 2020 04:33:35 pm

.

Exam

परीक्षा

आजमगढ़. माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की बोर्ड परीक्षा में सात मुन्ना भाइयों की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार को खुद जिलाधिकारी ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज, रोशनपुर, जहानागंज के प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक से आख्या प्राप्त कर माता शनिचरा देवी इण्टर कालेज कुड़ाभार के विरूद्ध नियमानुसार समुचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

 

जिलाधिकारी ने फूलचन्द्र यादव इण्टर कालेज टिसौरामाफी बड़हलगंज थाना जहानागंज का निरीक्षण किया। यहां 452 छात्रों के सापेक्ष 365 उपस्थित व 87 परीक्षार्थी अनुपसिथत पाये गये। यहां 10 कक्षों में परीक्षा संचालित हो रही थी। इस परीक्षा केन्द्र पर जिन पुलिस कर्मियों की डियूटी लगायी थी वे अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने एसओ जहानागंज को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। लापारवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज रोशनपुर जहानागंज के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस परीक्षा केन्द्र 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित हैंे। इस परीक्षा केन्द्र पर कुल 20 कक्ष निरीक्षक लगाये गये है जिसमे से 10 कक्ष निरीक्षक उत्तम नगर भुजही से तैनात है, जो अनपुस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों की सूचना बीआरसी पर दी गयी, जिस पर अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों के स्थान पर बीआरसी द्वारा 5 कक्ष निरीक्षकों की डियूटी इस परीक्षा केन्द्र पर लगायी गयी।

निरीक्षण में पाया गया कि इस परीक्षा केन्द्र पर माता शनिचरा देवी इण्टर कालेज कूड़ाभार से जनपद बागपत के मु. आजाद, सलमान पुत्र हफिजान व कई अन्य छात्र परीक्षा दे रहे थे। उक्त परिक्षार्थियों से इस विद्यालय के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर उनके द्वारा कोई जानकारी नही दी जा सकी। रोशनपुर के प्रधानाचार्य द्वारा भी अवगत कराया गया कि इस विद्यालय के बारे मे कोई जानकारी नही है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज, रोशनपुर, जहानागंज के प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक से आख्या प्राप्त कर माता शनिचरा देवी इण्टर कालेज कुड़ाभार के विरूद्ध नियमानुसार समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो