scriptतय समय में सिर्फ 75.46 फीसदी ही हुई गेहूं की सरकारी खरीद, 10 दिन का और समय मिला | UP Government Increased Wheat Purchasing Time | Patrika News

तय समय में सिर्फ 75.46 फीसदी ही हुई गेहूं की सरकारी खरीद, 10 दिन का और समय मिला

locationआजमगढ़Published: Jun 17, 2019 08:34:05 am

खरीद लक्ष्य को पूरा करने और किसानों को राहत देते हुए सरकार ने खरीद का समय बढ़ाया।

Wheat purchase

गेहूं खरीद

आजमगढ़. गेंहू खरीद 2019-20 के अंतर्गत एक अप्रैल से 15 जून तक निर्धारित समय समाप्त हो गया लेकिन निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष खरीद सिर्फ 75.46 फीसद हो पाई है। हालांकि अभी 27.26 फीसद क्रय किया गया गेहूं केंद्रों के गोदामों में पड़ा है। क्योंकि एफसीआइ में स्थान आभाव के कारण भंडारण नहीं हो सका। उधर, सरकार ने खरीद लक्ष्य पूरा करने और किसानों को राहत देते हुए 10 दिन का समय और बढ़ा दिया है।

जिले के लिए निर्धारित 64,500 एमटी गेहूं खरीद के लिए विभिन्न एजेंसियों के कुल 96 केंद्रों की स्थापना की गई थी। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 15 जून तक 48671.61 एमटी की खरीद हुई। 12,407 किसानों से हुई खरीद में अब तक 35,404.00 एमटी गेहूं का भंडारण एफसीआइ में हो चुका है। जबकि 13,267.61 एमटी गेहूं का भंडारण किया जाना अभी शेष है। जबकि मानसून की दस्तक कभी भी हो सकती है। क्रय किए गए गेहूं के 9,052.92 लाख रुपये में अभी तक 9049.96 लाख का भुगतान हुआ है। जबकि 2.96 लाख रुपये को भुगतान अवशेष है। पिछले खरीद वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो 15 जून तक 65,496.71 क्विटल गेहूं का खरीद हो चुका था। जो, इस वर्ष हुई खरीद से 16,825 क्विटल कम है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी आरपी पटेल निर्धारित समय में गेहूं की अच्छी खरीद हुई है। बावजूद इसके शासन स्तर से गेहूं की खरीद के लिए 10 दिन का समय बढ़ाते हुए 25 जून तक तिथि निर्धारित की गई है। संबंधित पंजीकृत किसानों से बिचौलियों से बचने के लिए समर्थन मूल्य का लाभ लेने के लिए संपर्क किया जा रहा है। जबकि एफसीआइ में स्थान की कमी की कारण भंडारण नही हो पा रहा है।
By Ran Vijay Singh

ट्रेंडिंग वीडियो