आजमगढ़

जहरीली ताड़ी कांड: दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, थानाध्यक्ष की भूमिका शक के घेरे में

जहरीली ताड़ी पीने से एक महिला की मौत और तीन युवतियों समेत आधा दर्जन लोग हुए थे बीमार

आजमगढ़Jun 23, 2019 / 09:00 pm

Akhilesh Tripathi

जहरीली ताड़ी कांड

आजमगढ़. बिलरियागंज थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में जहरीली ताड़ी पीने से एक महिला की मौत और तीन युवतियों समेत आधा दर्जन लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। सीएम योगी की समीक्षा बैठक के बाद बाहर निकले एडीजी वाराणसी जोन वृजभूषण ने बताया कि इस मामले में हलका इंचार्ज और बीट कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है और थानाध्यक्ष के भूमिका की जांच की जा रही है। एडीजी ने माना कि यह काम यहां पहले से हो रहा था, इसके लिए उन्होंने एसपी को जांच कर रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया है।
 

यह भी पढ़ें

जहरीली ताड़ी पीने से एक की मौत, तीन युवतियों सहित 10 की हालत गंभीर

 

बता दें कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के दोराजी धौरहरा गांव में शनिवार को धान की रोपाई के बाद कुछ लोगों ने ताड़ी पी थी। ताड़ी पीने के बाद एक के बाद एक कर बीमार होने लगे। आधी रात तक दर्जन भर लोगों की हालत बिगड़ गयी। रात में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। रास्ते में ही राजी (40) पत्नी मोहन की मौत हो गई। वहीं मेनका (18), रीता (16), भानमती (35), सीताराम (40), सुनील (21), सुशीला (36), रिया (7), गुलशन (19), रानी (17), नागेंद्र (35) का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
BY- RANVIJAY SINGH

 

यहां देखें वीडियो

Home / Azamgarh / जहरीली ताड़ी कांड: दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, थानाध्यक्ष की भूमिका शक के घेरे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.