बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ स्कीम शुरू किये जाने के बाद से ही विरोध प्रदर्शन जारी है। अब इसका व्यापक असर दिखने लगा है। बिहार से शुरू हुआ उग्र प्रदर्शन यूपी के सीमावर्ती जिले बलिया में पहुंच गया है। शुक्रवार को योजना के विरोध में बलिया के सैकड़ों युवा लाठी-हॉकी लेकर सड़क पर उतर गए। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया। रेलवे स्टेेशन से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा किया गया। आंदोलन के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। कारण कि लोगों ने पहले बलिया रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया, फिर वे स्टेशन के अंदर पहुंच गए। जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और विरोध में नारे लगाए। ट्रेनों के शीशे तोड़ दिए। अमृतपाली रेलवे क्रासिंग पर रेलवे लाइन की तरह जा रहे उपद्रवियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया। भागते समय एक घायल गिरफ्तार भी किया गया। एनसीसी तिराहे के पास से आठ उपद्रवी गिरफ्तार किए। डीआईजी अखिलेश कुमार, डीएम व एसपी के साथ मौके पर जमें हुए हैं।
यही नहीं योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह के कैम्प कार्यालय पर उपद्रवियों ने किया तोड़फोड़ पोस्टर फाड़ डाले। मंत्री दयाशंकर सिंह के कैंप कार्यालय के समीप उत्तर रियो सड़क पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उपद्रव कर रहे लोेगों ने प्राइवेट वाहनों को भी निशाना बनाया। राहगीरों की भी पिटाई की। जिसके कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। घंटों तक यहां ट्रैफिक रुका रहा। इस दौरान कई स्थानों पर मीडिया को भी निशाना बनाया गया। स्थिति को देखते हुए चारो तरफ फोेर्स तैनात कर दी गयी है। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिख रहा है।