scriptलूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली, हालत गंभीर | UP Police Firing on two Criminal in azamgarh | Patrika News

लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली, हालत गंभीर

locationआजमगढ़Published: Jun 06, 2019 12:58:59 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी भाग रहे बदमाशों पर की फायरिंग

Encounter

Encounter

आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का पुलिस से आमना- सामना हो गया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में थानाध्यक्ष अहरौला बाल-बाल बच गये, वहीं गोली लगने से उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। अहरौला पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक लूटकर भाग रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस पूरे जिले में वाहन चेंकिग के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गयी। अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी गांव के समीप वाहन चेंकिंग कर रही पुलिस और लुटेरों से आमना-सामना हो गया।

यह भी पढ़ें

बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली, बलिया सांसद के भाई पर लगाया गंभीर आरोप



Encounter
बता दें कि बाराबंकी सहित कई जिलों में हुए जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस सर्तक हो गयी है। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर मंडल के तीनों जिलों में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। दूसरे प्रांत से भारी मात्रा मे शराब लाकर प्रदेश में सप्लाई की जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने जिले की पुलिस को तस्करों की गिरफ्तारी व बरामदगी का निर्देश दिया था। क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे टीम बनाकर प्रभारी निरीक्षक सिधारी अनिल सिंह मय हमराह व एंटी एक्टॉर्शन टीम को इस काम में लगाया गया था। बुधवार को 2.15 बजे प्रभारी निरीक्षक सिधारी मय हमराही व एण्टी एस्टार्शन टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चण्डेश्वर जेल के पीछे छापेमारी कर 06 तस्करों को गिरफ्तार कर 02 स्कार्पियो से व बाहर रखी शराब बरामद किया।
गिरफ्तार शराब माफिया धर्मेन्द्र के ऊपर मऊ जिले के चिरैयाकोट थाने से आबकारी अधिनियम में 50 हजार का इनाम डीआईजी द्वारा पूर्व में घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक धर्मेंद्र हरियाणा व अन्य राज्यो से भारी मात्रा में शराब लाकर उसमें मिलावट कर यूपी बिहार सहित कई राज्यों में सप्लाई करता है।

यह भी पढ़ें

एक लाख का इनामिया अपराधी तौकीर एसटीएफ और पुलिस मुठभे़ड़ में ढेर, कई मामलों में थे मुकदमें दर्ज



Encounter
गिरफ्तार शराब माफिया धर्मेन्द्र मौर्य पुत्र शिवकुमार मौर्य मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी के कहिनौर का रहने वाला है। वहीं उसके साथी अभिमन्यु यादव उर्फ मन्ना यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी बड़ागाँव, थाना सरायलखन्सी, प्रदीप कुमार सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी पखईपुर थाना सरायलखन्सी, रामप्रवेश यादव पुत्र उजागीर यादव निवासी रस्तीपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ, नीरज कुमार पुत्र जीत बहादुर निवासी अहेली किशुनपुर थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर, .राजू पुत्र भानू मौर्य निवासी पलिया थाना रानीपुर जनपद मऊ के रहने वाले है।
पुलिस को अब भी अजय कुमार सिंह पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह निवासी मोहम्मदपुर थाना कासिमाबाद जिला गाजीपुर, रणजीत सिंह पुत्र गिरीशचन्द सिंह निवासी कोलौरा थाना मोहम्दाबाद जनपद मऊ, फिरोज पुत्र अज्ञात निवासी गजियापुर थाना मधुबन जनपद मऊ तथा अनन्त मौर्य पुत्र रणधीर मौर्य निवासी पलिया थाना रानीपुर जनपद मऊ की तलाश है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस ने 192 पेटी (2360 बोतल) अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित बेस्टो विस्की/बाम्बे विस्की कीमती करीब 10 लाख रुपया (2 ड्रम मिलावटी जहरीली ओपी 100 लीटर, 02 अदद स्कार्पियो, एक लाख 45 हजार रुपये नगद, 18 अदद मोबाइल टच स्क्रीन/कीपैड मय बैटरी /सिम लगी हुयी, 05 अदद सिम, 04 अदद एटीएम विभिन्न बैंक, 02 अदद र्डाईविंग लाइसेंस, 01 फर्जी आधार कार्ड, एक पहचान पत्र, 01 पैन कार्ड, 01 अदद हिसाब किताब का रजिस्टर 05 अदद विभिन्न बैंको की जमा रशीदे, 01 अदद पासबुक सिंडिकेट बैंक बरामद किया।
BY- Ranvijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो