आजमगढ़

जमीनी विवाद में चले ईंट-पत्थर दो वर्गों के बीच तनाव

खेतासराय जिला जौनपुर से करीब 15 लड़के और 10 औरतों को बुला कर के हमारे घर में घुस कर के तोड़फोड़ किया

आजमगढ़Sep 02, 2018 / 03:46 pm

sarveshwari Mishra

Land Dispute

आजमगढ़. दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो गांव में आज रात करीब 7:00 से 8:00 के बीच में नसीम गड्डी और राम लखन कश्यप के बीच करीब एक वर्ष से मकान और जमीनी विवाद को लेकर के दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए राम लखन कश्यप का आरोप है कि नसीम गड्डी के लड़कों ने सोगंर गांव थाना खेतासराय जिला जौनपुर से करीब 15 लड़के और 10 औरतों को बुला कर के हमारे घर में घुस कर के तोड़फोड़ किया और घर के सामने दुकान में से सारा सामान निकाल कर गोमती को पलट दिया विरोध करने पर पप्पू कश्यप 35 वर्ष पुत्र राम लखन सोनू कश्यप 24 वर्ष पुत्र राम लखन सीमा पत्नी पप्पू 30 वर्ष को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया मारने पीटने के बाद सभी वहॉ से फरार हो गये।

मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है गांव में पुलिस तैनात हो गई है गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Home / Azamgarh / जमीनी विवाद में चले ईंट-पत्थर दो वर्गों के बीच तनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.