आजमगढ़

विजय यादव बने जिले के सातवें जिला पंचातय अध्यक्ष, डीएम ने दिलाई शपथ

नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव को जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार को पद और गोपनियता की शपथ दिलायी। इस दौरान विजय विजय ने सदस्यों को भरोसा दिया कि सबको साथ लेकर चलने के साथ ही जिले का सर्वांगीण विकास ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

आजमगढ़Jul 12, 2021 / 10:51 pm

रफतउद्दीन फरीद

शपथ ग्रहण करते विजय यादव

पत्रिका न्यूूज नेटवर्क
आजमगढ़. नेहरू हाल में आयोजित भव्य समारोह के बीच सोमवार को जिले की सरकार का गठन हुआ। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही विजय जिले के सातवें जिला पंचायत अध्यक्ष बन गए। अध्यक्ष के बाद 84 जिला पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। इस दौरान विजय यादव ने सबकों साथ लेकर चलने के साथ ही जिले के विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताई।

शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत की पहली बैठक हुई। जिसमें एजेंडा बिदु के अनुसार बैठक की कार्रवाई सकुशल संपन्न हुई। अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह ने जिला पंचायत की समस्त समितियों के गठन के संबंध में सदन को विस्तृत जानकारी दी। जिला पंचायत सदस्यों से जिला पंचायत समितियों के गठन का अनुरोध किया। जिसके क्रम में समितियों का गठन किया गया।

अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष ने समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों ने उन्हे जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसका उन्हें एहसास है। सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना तथा जिले का सर्वांगीण विकास करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री बलराम यादव, पूर्व सांसद रमाकांत यादव, पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलमबदी, डा. संग्राम यादव, कल्पनाथ पासवान, नफीस अहमद, एमएलसी राकेश कुमार यादव गुड्डू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री चंद्रराम यादव करैली, पूर्व विधायक बेचई सरोज, अभयन नरायन पटेल, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला आदि उपस्थित थे।

BY Ran vijay singh

Home / Azamgarh / विजय यादव बने जिले के सातवें जिला पंचातय अध्यक्ष, डीएम ने दिलाई शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.