script11.53 लाख रूपये के गबन में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित | Village development officer suspended in forgery case in azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

11.53 लाख रूपये के गबन में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर जिला विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया ।

आजमगढ़Feb 18, 2020 / 06:56 pm

Akhilesh Tripathi

बिना बताये अनुपस्थित रहना पड़ा भारी, कलेक्टर ने तहसीलदार को किया सस्पेंड

बिना बताये अनुपस्थित रहना पड़ा भारी, कलेक्टर ने तहसीलदार को किया सस्पेंड

आजमगढ़. मुहम्मदपुर ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी को 11.53 लाख रूपये के शासकीय धन के गबन का दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। उन्हें जिला विकास अधिकारी के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
मुहम्मपुर ब्लॉक के धरनीपुर विषया गांव में वित्तीय अनियमियता की शिकायत हुई थी। मामले की जांच में पता चला कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा स्थानान्तरण के बाद भी नए अधिकारी को चार्ज नहीं दिया गया। साथ ही ग्राम पंचायत सिघड़ा में ग्रामनिधि खाते से 8 लाख 89 हजार इंटर प्राईजेज , ग्राम प्रधान चंद्रिका व अपने तथा ग्राम पंचायत धरनीपुर विषया में दो लाख 64 हजार स्वेच्छाग्राही प्रमोद कुमार ने नाम आरहित किया गया। इस तरह ग्राम विकास अधिकारी को प्रथम दृष्टया 11 लाख 53 हजार के गबन व सरकारी धन के दुरूपयोग का दोषी पाया गया। इस गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ ने ग्राम विकास अधिकारी रीना अस्थाना को निलंबित कर जिला विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
BY- RANVIJAY SINGH

Home / Azamgarh / 11.53 लाख रूपये के गबन में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो