आजमगढ़Published: Oct 24, 2022 04:24:45 pm
Ranvijay Singh
बहराइच जिले में पत्नी गर्भपात के लिए तैयार नहीं हुई और दहेज में एसी और कार की डिमांड पूरी नहीं हुई तो पति ने पत्नी के पेट पर लात से हमला किया। इसके बाद उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़। बहराइच में एक युवक दहेज में कार और एसी नहीं मिलने से पत्नी से नाराज था जब पत्नी गर्भवती हुई तो उसने गर्भपात का दबाव बनाया लेकिन वह तैयार नहीं हुई तो पत्नी के पेट पर पैर से माारते हुए तीन तलाक दे दिया। यही नहीं उसने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को घर से भी निकाल दिया। पति ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने जब एसपी से मिलकर अपना दर्द बताया तो उनके आदेश पर शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।