scriptयुवा संसद में युवाओं ने नोटबंदी, जीएसटी, और राजनीतिक अस्थिरता पर कही ऐसी बात कि… | Youth Expressed his View on Notebandi GST and Present Politics | Patrika News

युवा संसद में युवाओं ने नोटबंदी, जीएसटी, और राजनीतिक अस्थिरता पर कही ऐसी बात कि…

locationआजमगढ़Published: Jan 27, 2019 03:12:27 pm

युवा संसद, युवाओं ने अपने राजनीतिक ज्ञान का मनवाया लोहा।

Yuva Sansad

युवा संसद

आजमगढ़. श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय युवा संसद में विभिन्न कालेज के विद्यार्थियों ने खुलकर प्रतिमा का प्रदर्शन किया। इस दौरान पक्ष और विपक्ष में आतंकवाद, शिक्षा, स्वच्छता, रोजगार, आवास, बिजली, आयुष्मान आदि पर खुलकर चर्चा हुई। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय समस्याओं पर खुलकर चर्चा करने एंव अपने सुझाव सरकार तक पहुंचाने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के लिए जनपद के विभिन्न कालेजों के 50 छात्र छात्राओं का चयन 17 से 21 जनवरी के मध्य स्क्रीनिंग के जरिये किया गया था। जबकि चार आनलाइन चयनित बच्चे इसमें शामिल हुए। संसदीय व्यवस्था के अनुरूप अग्रसेन महिला महाविद्यालय के सभागार में पक्ष और विपक्ष के लिए अलग-अलग स्थान दिया गया तो अध्यक्ष के रूप में निजामादबाद विधायक आलमबदी मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में डा. जावेद अली खान, डा. मालती मिश्र, डा. सुधीर कुमार, डा. शशि श्रीवास्तव, डा. उमा त्रिपाठी शामिल रही।
युवा संसद में चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच वैश्वीकरण, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, नोटबंदी, आर्थिक मंदी, राजनीतिक अस्थिरता, मानव मूल्य, जीएसटी, नोटबंदी जैसे ममालों पर जबरदस्त चर्चा हुई। सब मिलाकर हाल में संसद जैसा माहौल दिया। पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, विभिन्न मुद्दों पर उनके द्वारा दिये गये तर्क ने लोगों को प्रभावित किया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर किये गए तर्क वितर्क, प्रभावी ढंग से अपनी बात को रखने के तरीके ने सभी को प्रभावित किया। उत्तर प्रदेश के चयनित 12 जनपदों के कार्यक्रमों की वीडियो रिकार्डिंग सरकार द्वारा करायी गयी।
इसमें आजमगढ़ का कार्यक्रम प्रशंसनीय एवं सराहनीय माना गया। इस दौरान अध्यक्ष और निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा अपने अनुभव युवाओं से साझा किया गया। अंत में प्रबंधक विनोद अग्रवाल एवं प्राचार्य डा. निशा यादव ने अध्यक्ष, निर्णायक मंडल के सदस्य, प्रतिभागियों एवं दर्शन दीर्घा में मौजूद लोगों का आभार जताया। इस मौके पर डा. वंदना द्विवेदी, डा. उषा कुमारी, डा. पूनम श्रीवास्तव, डा. गीता सचदेवा, डा. रागिनी गौतम आदि मौजूद थी।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो