scriptरोमांच में गर्म हुई सर्द रात, रात्रिकालीन क्रिकेट का खिताब रहा बड़वानी के पास | Adventure heated cold night, night cricket was the title of Barwani | Patrika News

रोमांच में गर्म हुई सर्द रात, रात्रिकालीन क्रिकेट का खिताब रहा बड़वानी के पास

locationबड़वानीPublished: Dec 02, 2016 02:20:00 am

Submitted by:

Editorial Khandwa

फाइनल मुकाबले में दर्शकों ने लिया आनंद

Barwani. The winning team in the field, ran lodged

Barwani. The winning team in the field, ran lodged viewers.

बड़वानी. दुधिया रोशनी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल के रोमांच से सर्द रात भी गर्म हो गई।रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का सिरमौर बड़वानी की सांई ए क्रिकेट क्लब रही। सांई ए ने रोमांचक मुकाबले में अलीराजपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में करीब चार हजार दर्शक मौजूद रहे। देर रात तक चले मुकाबले में बड़वानी की टीम के जीत दर्ज करते ही दर्शक खुशी से झूमते हुए मैदान में पहुंच गए और खिलाडिय़ों को कंधों पर उठा लिया। शहर के मीडिल स्कूल ग्राउंड में चल रहे रात्रिकालीन टेनिस बॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ।
 पीयूष ने दो बॉल शेष रहते 11 रन से जीत दिला दी
साईं ग्रुप अध्यक्ष दीपेश पांडे ने बताया कि अंतिम दिन चार मैच हुए। सेमीफायनल मैच कुक्षी व साईं ए टीम के बीच खेला गया। कुक्षी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए। साईं ए टीम ने 36 रन बनाकर जीत दर्ज की। क्वॉटर फायनल मैच ठीकरी व अलीराजपुर के बीच खेला गया। इसें अलीराजपुर की टीम विजयी रही। वहीं सेमीफायनल मैच सर इलेवन व अलीराजपुर के बीच हुआ। इसमें अलीराजपुर की टीम ने 54 रन बनाकर विजयी रही। फायनल मैच अलीराजपुर व सांई ए बड़वानी के बीच हुआ। अलीराजपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए। जवाब में सांई ए बड़वानी ने 48 रन बनाकर जीत दर्ज की। अंतिम ओवर में टीम को 6 बॉल पर 11 रन बनाने थे। बल्लेबाज पीयूष ने दो बॉल शेष रहते 11 रन बनाकर जीत दिला दी। मैन ऑफ द सीरिज अंकुश गुप्ता व जगदीश कुशवाह को दिया गया। प्रथम पुरस्कार मप्र पंचायत सचिव संगठन द्वारा हम्मड़ की स्मृति में दिया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार अलीराजपुर को सार्इं गु्रप बड़वानी की ओर से दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो