नागपंचमी पर 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 16 एकड़ पार्किंग 12 बजे फुल, 41 क्विंटल की बांटी नुगदी प्रसादी, 108 व्यजनों का लगा भोग
बड़वानी
Updated: August 02, 2022 04:00:33 pm
विशाल यादव...
बड़वानी/नागलवाड़ी. नागपंचमी पर्व पर नागलवाड़ी शिखरधाम पर स्थित बाबा भिलट देव के 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। यहां रात्रि 10 बजे से पूजन व 101 लीटर से दुग्धभिषेक किया गया। रात्रि 1 बजे गर्भगह का शृंगार कर बाबा भिलट देव का चोला शृंगार किया। सुबह 4 बजे महाआरती की व नागलवाड़ी टमाटर ग्रुप व कातोरा गादी भक्त मंडल द्वारा 108 व्यंजनों का भोग लगाकर महाप्रसाद बांटा गया।
मंदिर समिति द्वारा सुबह 7 बजे बजे 41 क्विंटल शकर की नुगदी प्रसादी बांटी गई। वहीं गोलवाड़ी भक्त मंडल द्वारा नि:शुल्क चाय का वितरण किया गया। रास्ते में जगह-जगह पुड़ी-सब्जी का नि:शुल्क वितरण किया। जय भिलट देव मित्र मंडल सेंधवा, भिलट देव भक्त मंडल, देवनली में अजय यादव मित्र मंडल का सहयोग रहा। मेले में 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गई। 16 एकड़ में बनी पार्किंग 12 बजे ही फुल हो गई थी। जिसकी मंदिर स्थान द्वारा खरगोन सेगाव रोड से आने वाली चारपहिया वाहन नागलवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड में ही पार्किंग कराए गए। वहां से मंदिर संस्थान द्वारा जो बसें लगाई थी, उस के माध्यम से आना -जाना नि:शुल्क हुआ।
सोमवार रात्रि को शिखर धाम मंदिर रेलिंग में ब्राह्मणों ने व्यवस्था रात भर संभाली। सुबह भिलट देव भक्त मंडल मंदिर ने रेलिंग व्यवस्था, रामायण मंडल व ओझर मंडल ने लड्डू का प्रसाद बांटा। रामायण मंडल, मेला स्थल दुकानों की वसूली आईजी ग्रुप पार्किंग व्यवस्था ओसम गु्रप, डावरिया पूरा, छोटी नागलवाड़ी, प्रसादी वितरण सुभाष कुशवाह और राजू गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। वहीं पुलिस, वन, स्वास्थ्य, अस्पताल विभाग व नागलवाड़ी के लोगों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें