scriptBarwani-Bawangaja road will be built | 2199.59 लाख रुपए की लागत से बनेगा बड़वानी-बावनगजा मार्ग | Patrika News

2199.59 लाख रुपए की लागत से बनेगा बड़वानी-बावनगजा मार्ग

locationबड़वानीPublished: Jan 01, 2023 10:33:08 am

Submitted by:

harinath dwivedi

कैबिनेट मंत्री ने भोंगर्या के समय मुख्यमंत्री से की थी रोड की मांग, अब ग्रामीणों की राह होगी आसान

 Barwani-Bawangaja road will be built
Barwani-Bawangaja road will be built

बड़वानी। जिला मुख्यालय से विश्व प्रसिद्ध बावनगजा सिद्धक्षेत्र तक 6.288 किमी का मार्ग का उन्नयीकरण का कार्य 2199.59 लाख रुपए की लागत से बनेगा। वहीं जिले के पाटी तहसील मुख्यालय स्थित गोई नदी पर भी 1177.12 लाख रुपए की लागत से उच्च स्तरीय पुल बनेगा। इन दोनों कार्यांे का भूमिपूजन शनिवार दोपहर कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा की मौजूदगी में हुआ।
बता दें कि पाटी का पुल वर्षांे पुराना होकर वर्तमान में जर्जर होने लगा है। इसको लेकर कैबिनेट मंत्री व विधायक प्रेमसिंह पटेल ने भोंगर्या के समय जिले में आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को अवगत कराया था। तब मुख्यमंत्री ने उक्त मार्ग व पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया था, जिसका निर्माण अब शुरू होगा। बड़वानी से पाटी तक मार्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम ग्राम बड़वानी खुर्द में हुआ। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वर्चअल रुप से कार्यक्रम में जुड़े और संबोधित कर कहा कि जिले में विकास में किसी प्रकार की कोई कौर-कसर नहीं रखी जाएगी।
ग्रामीणों को करना पड़ता है असुविधा का सामना
उल्लेखनीय हैं कि बड़वानी में जैन तीर्थ बावनगजा जी पहुंचने का मार्ग सुगम नहीं होने से जैन तीर्थ यात्रियों एवं बड़वानी से पाटी-बोकराटा जाने वाले ग्रामीणों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में 2199.59 लाख रुपए की लागत से बड़वानी से बावनगजा मार्ग का उन्नयन होने से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की राह सुगम होगी। वहीं पाटी की गोई नदी पर बना हुआ पुल भी कई वर्षों पुराना होने से 1177.12 लाख रुपए की लागत से उच्च स्तरीय पुल निर्माण होगा। इससे यहां के क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही जिला महाराष्ट्र से भी सुगमता से जुड़ेगा।
मार्ग-पुल बनना क्षेत्रवासियों के लिए विशेष सौगात
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पटेल ने संबोधित करते हुए बताया कि पाटी क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी से पुल और मार्ग निर्माण के संबंध में चर्चा की थी, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सहर्ष स्वीकृति दी गई और आज बड़वानी-बावनगजा मार्ग के उन्नयीकरण एवं पाटी के गोई नदी के नवीन उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जा रहा है, जो पाटी क्षेत्र के वासियों के लिए एक विशेष सौगात है। वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि सरकार के द्वारा ग्रामीणों के हितार्थ अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। बस आवश्यकता है तो इस बात की, कि हम जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं।
कलेक्टर से कहा नहरों में छोड़ा जाए पानी
बावनगजा-बड़वानी रोड का भूमिपूजन करने के बाद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का काफिला पाटी की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में किसानों ने उन्हें रोककर नहर में पानी छोडऩे की मांग की। इस पर मंत्री पटेल ने मौके पर ही कलेक्टर को मामला संज्ञान में लेने और नहर में पानी छोडऩे के निर्देश दिए। वहीं पाटी में पुल का भूमिपूजन करने के बाद मंत्री पटेल द्वारा ग्राम गुड़ी में पंचायतों के विभिन्न निर्माण कार्यांे का भूमिपूजन किया
एकसाथ खड़े होकर गाया मध्यप्रदेश गान
प्रारंभ में कन्या पूजन किया। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने भी ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार डामोर, जनपद पंचायत बड़वानी एवं पाटी के अध्यक्ष, ग्राम के सरपंच विजय मेहरा सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.