scriptलोग लापरवाही ना बरतें हो जाओं सावधान! क्योंकि दीपोत्सव के पहले फिर लौटा कोरोना | Corona returned again before Diwali festival | Patrika News

लोग लापरवाही ना बरतें हो जाओं सावधान! क्योंकि दीपोत्सव के पहले फिर लौटा कोरोना

locationबड़वानीPublished: Nov 01, 2021 03:58:08 pm

Submitted by:

vishal yadav

सोमवार को दो लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 904 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई निगेटिव

Corona returned again before Diwali festival

Corona returned again before Diwali festival

बड़वानी. लोग लापरवाही नहीं बरते। सावधान हो जाओ! क्योंकि दीपोत्सव के पहले जिले में सोमवार को 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। प्रशासन का कहना है कि वे कोरोना के मद्देनजर रखी जाने वाली सावधानियों का पालन अनिवार्य रूप से करें। इसके तहत सामाजिक दूरी, मास्क लगाने एवं अपना वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से करवाए, जिससे जिला कोरोना मुक्त बना रहे।
सीएमएचओ डॉ. अनिता सिंगारे ने बताया कि सोमवार को गोलबावड़ी निवासी 21 वर्षीय पुरुष एवं पीपरीडेब निवासी 24 वर्षीय पुरुष की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक 8452 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसमें से अभी तक 8275 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया है, जबकि 175 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में आई दो पॉजिटिव रिपोर्ट के मद्देनजर कलेक्टर ने निवाली एवं ठीकरी की आरआरटी टीम को और सक्रिय करवाने, पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त रोगियों के संपर्क में आए सभी लोगों को सूची बद्ध करवाते हुए उनकी सैंपलिंग एवं होम क्वॉरेंटाइन करवाने के निर्देश दिए है।
904 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई निगेटिव
जिले से भेजे गए सैंपल में से 904 लोगों की रिपोर्ट और निगेटिव प्राप्त हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार अभी तक जिले से 261657 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इसमें से अभी तक 256970 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव एवं 8452 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, वहीं 819 लोगों की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो