scriptDeath of an elderly person sleeping at Barwani bus stand | बड़वानी बस स्टैंड पर सोये बुजुर्ग की मौत, शव को ठेलागाड़ी से पहुंचाया पीएम रूम | Patrika News

बड़वानी बस स्टैंड पर सोये बुजुर्ग की मौत, शव को ठेलागाड़ी से पहुंचाया पीएम रूम

locationबड़वानीPublished: Jan 11, 2022 09:13:34 pm

Submitted by:

vishal yadav

बस स्टैंड स्थानक Badwani, Badwani, Madhya Pradesh, Indiaपर सोने वाले एक बुजुर्ग की मौत हो गई, समाजसेवी ने पुलिस कर्मियों की सहायता से शव को पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया

Death of an elderly person sleeping at Barwani bus stand
Death of an elderly person sleeping at Barwani bus stand

बड़वानी. शहर के बस स्टैंड स्थानक पर सोने वाले एक बुजुर्ग की मंगलवार सुबह मौत हो गई। इसके बाद समाजसेवी ने पुलिस कर्मियों की सहायता से शव को ठेले पर रखकर पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया। समाजसेवी अजित जैन ने बताया कि बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे में रहने वाले बालमुकुंद कुमावत की बस स्थानक पर नींद की अवस्था में मौत हो गई।
सुबह करीब छह बजे उन्हें सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचे और अस्पताल चौकी को सूचित किया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल चौकी व बस कर्मियों की सहायता से मृतक का शव ठेले पर रखा और पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया। जैन ने बताया कि मृतक करीब 70 वर्षीय होकर धार जिले के किसी गांव का निवासी है। उसकी दो लड़कियां है। उसकी मौत की सूचना उसके दामाद को दी। शाम तक वो बड़वानी आएगा। यहीं बुधवार को राजघाट रोड स्थित मुक्तिधाम में रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करवाएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.