गुरुवार दोपहर को महाराष्ट्र हाइकोर्ट के नियुक्त अधिकारी सेंधवा पहुंचे द्य उनके साथ धुलिया की सोया ड्राप तेल कंपनी के अधिकारी और अन्य लोग साथ थे। जवाहर गंज स्थित दूकान और पैकेजिंग यूनिट पर पहुँचने के बाद उन्होंने संबंधित दूकान संचालक से बात कही द्य अधिकारियों ने दूकानदार को अपने ब्रांड के लोगो सहित रंग आदि का हवाला देते हुए नक़ल करने की बात कही हालांकि दुकानदार ने किसी भी तरह की नकल या पाइरेसी कानून के उलंघन की बात को नकारा।
एक जैसी डिजाइन के दिख रहे थे दोनों ब्रांड
हाइकोर्ट के अधिकारी सहित धुलिया से आए प्रतिनिधियों ने पुरे पैकेजिंग यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान सिटी थाना पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। करीब एक घंटे के निरिक्षण के बाद संबंधित पैकेजिंग यूनिट की मशीनों में काम चल रहा था द्य मशीनों में उसी ब्रांड के पैकेटों की पैकेजिंग की जा रही थी। जिसकी आपत्ति धुलिया की तेल निर्माता कंपनी ने लगाई थी द्य जब अधिकारियों ने लोकप्रिय ब्रांड के तेल पैकेट को देखा तो वह हूबहू सोया ड्राप के पैकेटों की कॉपी दिख रहा था द्य अधिकारियों ने बताया कि पैकेट का रंगए अक्षरों की डिजाइन, पैकेट पर परिवार के फोटो आदि हूबहू मिलते जुलते थे। हालांकि डिजाइन एक जैसी दिख रही थी लेकिन फ ोटो और नाम अलग था।
रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क की कॉपी नहीं कर सकते
धुलिया से तेल निर्माता कंपनी के कमलाकर देसाई और रोमेश अग्निहोत्री ने बताया की जैसे ही हमने सेंधवा में हमारे ब्रांड की तरफ दिखने वाले तेल पैकेट की शिकायत की तो मुम्बाई हाई कोर्ट ने रिसीवर नियुक्त कर जांच के लिए भेजा है। हमारा ब्रांड रजिस्टर्ड है इसलिए इसकी कॉपी पाइरेसी कानून का उलंघन है द्य ब्रांड की नकल करके ग्राहकों को भ्रमित किया गया था जिसके बाद हमने शिकायत दर्ज कराई थी।
हाइकोर्ट के अधिकारी सहित धुलिया से आए प्रतिनिधियों ने पुरे पैकेजिंग यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान सिटी थाना पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। करीब एक घंटे के निरिक्षण के बाद संबंधित पैकेजिंग यूनिट की मशीनों में काम चल रहा था द्य मशीनों में उसी ब्रांड के पैकेटों की पैकेजिंग की जा रही थी। जिसकी आपत्ति धुलिया की तेल निर्माता कंपनी ने लगाई थी द्य जब अधिकारियों ने लोकप्रिय ब्रांड के तेल पैकेट को देखा तो वह हूबहू सोया ड्राप के पैकेटों की कॉपी दिख रहा था द्य अधिकारियों ने बताया कि पैकेट का रंगए अक्षरों की डिजाइन, पैकेट पर परिवार के फोटो आदि हूबहू मिलते जुलते थे। हालांकि डिजाइन एक जैसी दिख रही थी लेकिन फ ोटो और नाम अलग था।
रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क की कॉपी नहीं कर सकते
धुलिया से तेल निर्माता कंपनी के कमलाकर देसाई और रोमेश अग्निहोत्री ने बताया की जैसे ही हमने सेंधवा में हमारे ब्रांड की तरफ दिखने वाले तेल पैकेट की शिकायत की तो मुम्बाई हाई कोर्ट ने रिसीवर नियुक्त कर जांच के लिए भेजा है। हमारा ब्रांड रजिस्टर्ड है इसलिए इसकी कॉपी पाइरेसी कानून का उलंघन है द्य ब्रांड की नकल करके ग्राहकों को भ्रमित किया गया था जिसके बाद हमने शिकायत दर्ज कराई थी।
हम कोर्ट में देंगे जवाब
&हमारे द्वारा कोई नकल नहीं की गई है। सोया ड्राप द्वारा कॉपी की बात कही गई है, लेकिन हमारा लोकप्रिय ब्रांड तेल पैकेट पूरी तरह से अलग है। हम कोर्ट में जवाब देंगे।
शुभम मित्तल, तेल व्यवसायी, सेंधवा
&हमारे द्वारा कोई नकल नहीं की गई है। सोया ड्राप द्वारा कॉपी की बात कही गई है, लेकिन हमारा लोकप्रिय ब्रांड तेल पैकेट पूरी तरह से अलग है। हम कोर्ट में जवाब देंगे।
शुभम मित्तल, तेल व्यवसायी, सेंधवा