अवैध संबंधों के शक पर पत्नी को पीटा खंडवा. महिला ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि अवैध संबंधों के शक में उसका पति मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करता है। हद तो तब हो गई जब पति ने बेदम पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रताडऩा और मारपीट का अपराध कायम कर जांच कार्रवाही शुरू कर दी है।
पता चला है कि 1 अप्रैल की रात करीब 10 बजे महिला को उसके पति ने पीटा तो वह उसी हाल में रिपोर्ट करने रामेश्वर चौकी पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि कई महीने हो गए तब से उसका पति प्रताडि़त कर रहा है। अब तक वह सब सहन करती रही लेकिन जब हद हो गई तो उसे पुलिस की मदद लेने आना पड़ा। रामेश्वर चौकी पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज करते हुए कोतवाली खंडवा की ओर प्रकरण भेजा। जहां आइपीसी की धारा 498, 294, 323, 506 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।