scriptHeavy rain in Barwani district | क्षेत्र में जोरदार बारिश से नदी-नालों में आया उफान | Patrika News

क्षेत्र में जोरदार बारिश से नदी-नालों में आया उफान

locationबड़वानीPublished: Jul 22, 2023 08:06:19 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

-सतत बारिश से तरबतर शहर, खेतों में फसलों को मिल रहा फायदा
-राजघाट में नर्मदा का पुराना पुल डूबा, आगामी दिनों में और बढ़ेगी जलस्तर

 Heavy rain in Barwani district
Heavy rain in Barwani district

बड़वानी. जिलेभर में मौजूदा जुलाई माह में बेहतर बारिश हो रही हैं। बीते 24 घंटे की बारिश से शहर भी तरबतर हो गया हैं। वहीं जिले में अब तक औसत बारिश 10 इंच हो चुकी हैं। लगातार हो रही हल्की व मध्यम बारिश से जमीन तर हो चुकी हैं और सडक़ों पर कीचड़ व और पानी जमा रहने लगा हैं। इससे मुख्य मार्गांे पर आवागमन में परेशानी आने लगी है। वहीं खेतों में फसलों को लाभ मिल रहा हैं।
उधर ऊपरी बांधों का पानी छोडऩे से शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। एनवीडीए के अनुसार शनिवार शाम तक नर्मदा का जलस्तर 127.200 मीटर तक पहुंच गया। इससे नर्मदा का पानी पुराने पुल तक पहुंच गया। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले पिछले 24 घंटे के दौरान औसत रुप से 17.6 मिमी बारिश हुई। इस दौारान बड़वानी में 18 मिमी, पाटी में 8.5 मिमी, अंजड़ में 23.4, ठीकरी में 23, राजपुर में 31, सेंधवा में 17, चाचरिया में 16, वरला में 16, पानसेमल में 7.4 और निवाली में 15.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इस वर्ष 1 जून से अब तक औसत रुप से 256.7 (10.1 इंच)बारिश हो चुकी हैं। जबकि गत वर्ष इस दौरान 341.4 मिमी (13.4 इंच) बारिश दर्ज की गई थी। जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 746.3 मिमी हैं। जिससे अभी वर्तमान बारिश का आंकड़ा काफी पीछे हैं। शनिवार को तडक़े से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सुबह 11 बजे तक चला। इसके बाद शाम 4 बजे से 6 बजे तक रिमझिम व हल्की बारिश होती रही। सतत बारिश से शहर की सडक़ों पर पानी जमा नजर आने लगा हैं।
इस वर्ष अब तक कहां कितनी बारिश
आज दिनांक तक बड़वानी में 248.4 मिमी, पाटी में 126.6 मिमी, अंजड़ में 202.6 मिमी, ठीकरी में 264.7 मिमी, राजपुर 266.6 मिमी, सेंधवा 284.0 मिमी, चाचरियापाटी में 355.0 मिमी, वरला में 321.2 मिमी, पानसेमल में 235.0 मिमी तथा निवाली में 262.6 मिमी वर्षा हो चुकी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.