scriptकिराना दुकान की आड़ में बेच रहे अवैध शराब की जब्त | Illegal liquor seized from grocery store | Patrika News

किराना दुकान की आड़ में बेच रहे अवैध शराब की जब्त

locationबड़वानीPublished: May 15, 2021 01:18:43 pm

Submitted by:

vishal yadav

कसरावद बसाहट में एक दुकान पर दबिश दी, दुकान की आड़ में अवैध शराब की बिक्री हो रही थी

 Illegal liquor seized from grocery store

Illegal liquor seized from grocery store

बड़वानी. कोतवाली पुलिस द्वारा बुधवार रात्रि कसरावद बसाहट में एक दुकान पर दबिश दी। यहां किराना दुकान की आढ़ में अवैध शराब की बिक्री हो रही थी। मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। मामले में एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया और आबकारी एक्ट सहित लॉक डाउन उल्लंघन पाए जाने पर 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू की है। वहीं लॉक डाउन लगाया गया है। पुलिस द्वारा इसका पालन करवाया जा रहा है।
मुखबीर से मिली थी सूचना
बुधवार को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कसरावद बसाहट में एक दंपत्ति द्वारा किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब बेची जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने दबिश कार्रवाई की। जिसमें मौके से 9 लेमाउंट बियर की केन, 8 गोवा विस्की शराब के क्वार्टर, 4 किंग फिशर बियर और हंड्रेट पाईपर बाटल, आफिसर च्वाईस विस्की क्वार्टर सहित चार हजार 10 रुपए मूल्य की शराब जब्त की गई। आरोपितों के पास दुकान खोलने की कोई अनुमति नहीं थी। साथ ही दुकान खोलकर लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीओपी रुपरेखा यादव, टीआइ राजेश यादव, उपनिरीक्षक कविता कनेश व आरक्षक राकेशसिंह व बलवीर मंडलोई मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो