scriptजानिएं कहां… दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल, टीम है तैनात | Leopard in the farm of Chhoti Kasrawad village | Patrika News

जानिएं कहां… दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल, टीम है तैनात

locationबड़वानीPublished: Apr 10, 2021 08:35:36 pm

Submitted by:

vishal yadav

बड़वानी जिला मुख्यालय से सटे नर्मदा किनारे स्थित छोटी कसरावद गांव में एक खेत में शनिवार दोपहर तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मंच गया

Leopard in the farm of Chhoti Kasrawad village

Leopard in the farm of Chhoti Kasrawad village

बड़वानी. जिला मुख्यालय से सटे नर्मदा किनारे स्थित छोटी कसरावद गांव में एक खेत में शनिवार दोपहर तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मंच गया। इसके बाद किसानों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अमले को भी खेत में विचरण करते हुए तेंदुआ दिखाई दिया है। इसके बाद रात्रि तक अमला खेत के आसपास तैनात रहा।
विभाग के अनुसार ग्राम छोटी कसरावद के त्रिलोक जाट का खेत नर्मदा नदी के समीप है। वहां दोपहर एक बजे तेंदुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना पर टीम 2 बजे मौके पर पहुंची। इस दौरान एक तेंदुआ नजर आया है। चूंकी खेत घना होने से शाम तक उसकी सर्चिंग करते रहे। अभी तेंदुए द्वारा कोई जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर विभाग के बड़वानी रेंजर जगदीश प्रसाद मेहरा, डिप्टी रेंजर मुस्तुफा हुसैन, शंकरलाल धनारे, वन रक्षक गजेंद्र बामनिया, राजपुर रेंजर विजय मौर्य सहित अमला देर रात्रि बजे तक मौजूद रहा।
पहली बार दिखाई दिया
उल्लेखनीय है कि बीते वर्षांे में राजघाट में टापू के समीप खेतों में तेंदूए द्वारा बकरियों का शिकार किया गया था। नर्मदा किनारे छोटी कसरावद गांव के खेतों में पूर्व में कई बार तेंदूए के पग मार्क दिखाई दिए है। इसके बाद अमले द्वारा पिंजरा भी लगाया था, लेकिन प्रयास सफल नहीं हुए। वहीं गांव में पहली बार लोगों व अमले को तेंदूआ दिखाई दिया है। विभाग के अनुसार खेतों में मंडराने वाले जंगली सुअरों की शिकार करने या गर्मी के चलते पानी की तलाश में तेंदुआ यहां आया होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो