गर्मी में नहीं आए जलसंकट इसलिए नपा ने कटवाए 37 ट्रांसफार्मर के कनेक्शन, 187 किसान कर रहे थे बैराज से पानी की अवैध निकासी
बड़वानी
Published: April 09, 2022 09:51:48 pm
बड़वानी. सेंधवा.
अप्रेल माह में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। जलाशयों का जलस्तर लगातार गिर रहा है। विपरीत गोई नदी किनारे खेतों में अवैध रुपए पानी लिया जा रहा है। भारी भरकम मोटरें लगाई जा रही है। नपा अधिकारियों ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर के कनेक्शन काटे। कार्रवाई के दौरान शनिवार को 37 ट्रांसफार्मर के कनेक्शन विच्छेद किए। इन ट्रांसफार्मर से 187 किसान मोटरें चला रहे थे। नपा सीएमओ कमलेश पाटीदार ने कहा कि नगर के लिए रिजर्व पानी को बचाना पहली प्राथमिकता है।
400 से अधिक पंप से खींचा जा रहा पानी
जानकारों ने बताया कि रेलावती डेम से अनुबंध के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा छोड़ा गया पानी पिछले कई दिनों से चल रहा है, लेकिन गति कम होने और तेज धूप होने से तेजी से आगे नहीं बढ़ता है। नगर के हजारों उपभोक्ताओं के लिए रेलावती डेम से अनुबंध के आधार पर छोड़ा गया बैराज में पहुंच गया है, लेकिन अवैध दोहन समस्या है। रेलवाती से लेकर फिल्टर प्लांट तक ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 400 से अधिक किसानों द्वारा अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए नदी किनारे मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा है। इस से भी पानी फिल्टर प्लांट तक नहीं पहुंच पा रहा है।
नगर में 8 हजार से अधिक कनेक्शन
नगर में 8 हजार से अधिक नल कनेक्शन है। वर्तमान में एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। गर्मी बढऩे व पानी की उपलब्धता को देखते हुए इस समय में कटौती की जा सकती है। उधर, नगर पालिका ने भविष्य को देखते हुए पानी व्यर्थ नहीं बहाने की अपील की है, लेकिन नगर में बहुमूल्य पानी का अपव्यय रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें