बड़वानीPublished: Sep 27, 2022 09:14:41 pm
harinath dwivedi
मुंबई के कलाकारों ने बंगाली भाषा में की माता आराधना, पहले दिन से ही पांडालों में खनके डांडिया, मंदिरों में बढ़ी भक्तों की रौनक
बड़वानी. शहर में नवरात्रि के पहले दिन से ही मां दुर्गा की शक्ति की भक्ति का उजियारा देखने को मिला। इस दौरान सार्वजनिक पांडालों में रात्रि में जमकर डांडिया खनके। शहर के फुटबॉल मैदान में मां गरबा मंडल में शहर सहित मुबई से आए कलाकारों ने विभिन्न प्रदेशों की प्रस्तुतियां दी गई।
मंडल के अमित यादव ने बताया कि सबसे पहले भगवान गणेश जी की आराधना की गई। इसके बाद कलाकारों ने बंगाली भाषा में मां की आराधना की। राजस्थानी नृत्य, भगवान शिव की आराधना सहित अन्य कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इन प्रस्तुतियों में मुंबई से लेकर बड़वानी के कलाकार शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम का संचालन फेसबुक लाइव स्टार योगेश रंजीता मीणा ने किया। शहर के झंडा चौक में न्यू श्रीराम गरबा मंडल, फुटबॉल मैदान में मां गरबा मंडल, इंद्रभवन परिसर में संतोषी माता गरबा, रणजीत चौक में स्वर संगम, अस्पताल चौक पर रासरंग गरबा मंडल, शहर में वैष्णोदेवी मंदिर परिसर सहित करीब तीन दर्जन स्थानों पर सुसज्जित व भव्य पांडालों में रंगारंग सजावट आकर्षिक कर रही है।
विद्युत लढिय़ों से सजाया
पंडालों के साथ ही मार्गांे को विद्युत लढिय़ों से सजाया गया हैं। साथ ही माता मंदिरों में खासी रौनक बढ़ गई हैं। धोबडिय़ा हिल्स स्थित मां वैष्णोदेवी मंदिर, कालिका माता मंदिर, मोटीमांता मंदिर, मुम्मई माता मंदिर सहित माता मंदिरों में सायंकाल महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा हैं। पांडालों व मंदिर परिसरों सहित बाजार में शाम होते ही पुलिस तैनात रहकर व्यवस्था संभाल रही हैं।