युवाओं ने शुरू की सेंधवा से सप्त शृंगीगढ़ पैदल यात्रा
सेंधवा. नगर के टैगोर बेड़ी क्षेत्र के एकलव्य एकता संगठन वार्ड 23 और 24 के युवा पार्षद गोपाल भंवरे के नेतृत्व में सेंधवा से महाराष्ट्र के सप्तशृंगी गढ़ माता मंदिर तक पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए। गाजे बाजे के साथ युवा साथी शनिवार दोपहर में सेंधवा से रवाना हुए पैदल यात्री करीब 1 सप्ताह में गढ़ पर पहुंचेंगे और माता के दर्शन करेंगे। मनसा माता मंदिर के समीप पूर्व पार्षद और भाजपा महामंत्री श्याम पाटील युवाओं को श्रीफल देकर शुभकामनाएं दी। पिछले 11 वर्षों से चेत्र नवरात्रि की अष्टमी पर सप्तशृंगीगढ़ तक पैदल यात्रा करते है और माता की आराधना करते हैं।
सेंधवा. नगर के टैगोर बेड़ी क्षेत्र के एकलव्य एकता संगठन वार्ड 23 और 24 के युवा पार्षद गोपाल भंवरे के नेतृत्व में सेंधवा से महाराष्ट्र के सप्तशृंगी गढ़ माता मंदिर तक पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए। गाजे बाजे के साथ युवा साथी शनिवार दोपहर में सेंधवा से रवाना हुए पैदल यात्री करीब 1 सप्ताह में गढ़ पर पहुंचेंगे और माता के दर्शन करेंगे। मनसा माता मंदिर के समीप पूर्व पार्षद और भाजपा महामंत्री श्याम पाटील युवाओं को श्रीफल देकर शुभकामनाएं दी। पिछले 11 वर्षों से चेत्र नवरात्रि की अष्टमी पर सप्तशृंगीगढ़ तक पैदल यात्रा करते है और माता की आराधना करते हैं।