साइकिल से 14 हजार किमी की यात्रा कर रहे पुणे के सुशील भुवड़े
बड़वानीPublished: Dec 04, 2022 12:23:11 pm
पुणे से दिल्ली के लिए साइकल पर सवार होकर निकले समाजसेवी साइकल यात्री सुशील भुवड़े पहुंचे सनावद, बताया यात्रा का उद्देश्य


समाजसेवी साइकल यात्री सुशील भुवड़े
14 हजार किमी की साइकिल यात्रा पर निकले पुणे के सुशील
सनावद. महाराष्ट्र के पुणे से सामाजिक कार्यकर्ता सुशील भुवड़े दिल्ली तक की यात्रा साइकिल से कर रहे हैं। शनिवार को वह सनावद पहुंचे। भुवड़े ने बताया यह यात्रा देश में एक समान शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं लागू करने की मांग को लेकर की जा रही है। दिल्ली पहुंचकर ज्ञापन राष्ट्रपति को देकर चर्चा करेंगे।