जानिएं कहां... यात्री बस के पिछले पहिये अचानक निकल आए बाहर, बड़ा हादसा होते-होते टला
तिरछी पुलिया पर पाटी की ओर से आ रही एक यात्री बस के अचानक पीछे के टायर बाहर निकल आए

बड़वानी. शहर की तिरछी पुलिया पर पाटी की ओर से आ रही एक यात्री बस के अचानक पीछे के टायर बाहर निकल आए। इससे बड़ा हादसा होते बचा। घटना के समय बस में यात्री भी बैठे हुए थे। बस कर्मी के अनुसार साफ्ट का गुल्ला टूटने से बस में चालक साइड के पीछे के दो टायर एकसाथ बाहर हो गए। यात्रियों के अनुसार तिरछी पुलिया पर बस में अचानक आवाज आई और बस एक ओर झुकने लगी। करीब 40 मीटर तक चलने के बाद टायर बाडी से बाहर हो गए।
ये भी पढ़े...
कसरावद सरपंच को जेल में रखने के आदेश
बड़वानी. जिला पंचायत सीईओ व विहित प्राधिकारी ऋतुराजसिंह ने थाना प्रभारी बड़वानी और जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायत कसरावद के सरपंच किशोर डावर को 21 लाख 82 हजार 500 रुपए की वसूली राशि जिला पंचायत के खाते में जमा न कराने पर तत्काल अपनी अभिरक्षा में लेकर अधिक से अधिक 30 दिवस की अवधि के लिए सिविल जेल में परिरुद्ध रखे।
अब पाइए अपने शहर ( Badwani News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज