फिलहाल पकड़े गए आरोपित का भांजा फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से देशी कट्टा और बाइक जब्त की। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि 12 मार्च को फरियादी अजय पिता ताराचंद पाटील निवासी जलगोन ने रिपोर्ट लिखाई थी कि वो शाम करीब 7.45 बजे अपनी बाइक से रिश्तेतार को लेने जलगोनन फाटे पर इंतजार कर रहा था। इस दौरान करीब आठ बजे राजपुर की ओर से दो लडक़े आए और एक ने कट्टा बताकर बाइक की चाबी छिन ली और मोबाइल सहित जेब में रखे 80 रुपए छिनकर जुलवानिया की ओर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर तंत्रत्र से उक्त लूट में भींगारा फलिया ग्राम रणगांव रोड निवासी दीपक पिता श्रवण के शामिल होने की सूचना मिली। पतारसी के दौरान दीपक के गुजरात के सूरत में होने की सूचना मिली।
पुलिस ने सूरत से दीपक को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में कभी कुछ, कभी कुछ बताने लगा। घटना दिनांक को उसने सूरत में होना बताया। वहीं वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक और तकनीकी माध्यम तथा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मंडवाड़ा निवासी अपने भांजे रितेश पिता चैनङ्क्षसग के साथ लूट को अंदाम देना स्वीकार किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक वीर बहादुरङ्क्षसह चौहान, विमल तिवारी, रितेश खत्री, सहायक उपनिरीक्षक प्रतापङ्क्षसह जाधव, आशिष पंडित, प्रधान आरक्षक बंशीलाल रावत, योगेश पाटील, आरक्षक पंकज निर्मल, कपिल भालेकर, अमित डोडवा, गेंदालाल, राजकुमार, बलदेव बघेल व अरुण मुजाल्दा का सहयोग रहा।
बैलगाड़ी का पहिया चोर धराया
पानसेमल. स्थानीय पुलिस ने बैलगाड़ी के लोहे के दो पहिए चोरी मामले में आरोपित 26 वर्षीय धर्मा पिता हिरालाल बर्डे निवासी दिवडयि़ा और एक बाल अपचारी को पकड़ा। उसके कब्जे से चोरी के दो पहिए जब्त किए। थाना प्रभारी लखनङ्क्षसह बघेल ने बतायया कि ग्राम दोंदवाड़ा निवासी धनराज पिता मोहन खलाने के खेत में खड़ी बैलगाड़ी के 10 हजार रुपए मूल्य के लोहे के पहिए कोई चुरा ले गया था। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपित को धरदबोचा। आरोपित को खेतिया न्यायालय में पेश किया। वहां से उपजेल सेंधवा भेजा गया। वहीं बाल अपचारी को बाल न्यायालय बड़वानी में पेश किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित कार्यवाहक उपनिरीक्षक जेसी भालसे, प्रधान आरक्षक सुरेश पाटीदार, आरक्षक संतोष अजनारे, सैनिक हीरालाल पटेल शामिल थे।
बैलगाड़ी का पहिया चोर धराया
पानसेमल. स्थानीय पुलिस ने बैलगाड़ी के लोहे के दो पहिए चोरी मामले में आरोपित 26 वर्षीय धर्मा पिता हिरालाल बर्डे निवासी दिवडयि़ा और एक बाल अपचारी को पकड़ा। उसके कब्जे से चोरी के दो पहिए जब्त किए। थाना प्रभारी लखनङ्क्षसह बघेल ने बतायया कि ग्राम दोंदवाड़ा निवासी धनराज पिता मोहन खलाने के खेत में खड़ी बैलगाड़ी के 10 हजार रुपए मूल्य के लोहे के पहिए कोई चुरा ले गया था। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपित को धरदबोचा। आरोपित को खेतिया न्यायालय में पेश किया। वहां से उपजेल सेंधवा भेजा गया। वहीं बाल अपचारी को बाल न्यायालय बड़वानी में पेश किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित कार्यवाहक उपनिरीक्षक जेसी भालसे, प्रधान आरक्षक सुरेश पाटीदार, आरक्षक संतोष अजनारे, सैनिक हीरालाल पटेल शामिल थे।