scriptबाइक की भिड़ंत में दो लोगों ने तोड़ा दम, चार घायलों को किया रेफर | Two killed, four injured in road accident | Patrika News

बाइक की भिड़ंत में दो लोगों ने तोड़ा दम, चार घायलों को किया रेफर

locationबड़वानीPublished: May 05, 2022 07:55:29 pm

Submitted by:

vishal yadav

नगर से 15 किमी दूर शाहपुरा फाटे पर हुई घटना, दो बाइक आपस में भिड़ी, दो की मौके पर मौत, चार घायल

Two killed, four injured in road accident

Two killed, four injured in road accident

बड़वानी/सेंधवा.
सेंधवा बलवाड़ी रोड पर बाइक सवारों की भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोगों को चोंटें आई है। हादसा तेज गति से बाइक चलाने के दौरान हुआ है। नगर से करीब 15 किमी दूर वरला रोड पर शाहपुरा फाटे के समीप बुधवार शाम करीब 7 बजे दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। एक बाइक सवार लोग वरला की तरफ जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार लोग वरला से सेंधवा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ।
हादसे में बाइक सवार गोरीलाल पिता रतनसिंह निवासी बनिहार कोटझिरा और तारासिंह पिता बामनिया निवासी जलगोन राजपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार पवन पिता भागचंद, राधेश्याम पिता प्यारसिंह, जगन पिता सुरसिंह, नूरा पिता गणेश घायल हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सुचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 पायलट ललित सोनी और आरक्षक लखन मंडलोई मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। सिविल अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में जिन 2 लोगों को गंभीर चोंट लगी, उन्हें जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया। हादसे में परिजनों की मौत की सुचना मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिजन सेंधवा पहुंचे। मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

अवैध खनिज खनन और परिवहन करने वालों पर हो रही कार्रवाई
बड़वानी. जिले में अवैध खनिज खनन एवं परिवहन करने वालों पर कलेक्टर के निर्देश पर सतत कड़ी कार्रवाई प्रारंभ है। इसके तहत राजस्व एवं खनिज विभाग के पदाधिकारी दिन-रात गश्त कर अवैध रेत खनन, परिवहन करने वालों की धरपकड़ कर रहे है। अभियान के तहत माइनिंग निरीक्षक शांतिलाल निनामा ने मध्य रात्रि को पिपलुद एवं खेड़ी गांव में दबिश देकर जहां पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया है। वहीं उन्होंने सुबह 11 बजे पेंड्रा गांव में दबिश देकर अवैध रेत खनन, परिवहन में संलग्न दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर इन्हें भी कलेक्टर कार्यालय परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया है। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को भी निर्देश दिए है कि वे भी अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत खनन, परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई करें, जिससे राजस्व रॉयल्टी को हानि पहुंचाने वालों के मंसूबे ध्वस्त किए जा सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो