scriptदो माह बाद सबसे कम 22 संक्रमित मिले, एक भी अंत्येष्टि नहीं हुई | Two months later, the lowest 22 were found infected | Patrika News
बड़वानी

दो माह बाद सबसे कम 22 संक्रमित मिले, एक भी अंत्येष्टि नहीं हुई

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब जिले में कम होने लगा है, करीब दो माह बाद जिले में पहली बार सबसे कम संक्रमित पाए गए है

बड़वानीMay 15, 2021 / 11:05 am

vishal yadav

Two months later, the lowest 22 were found infected

Two months later, the lowest 22 were found infected

बड़वानी. कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब जिले में कम होने लगा है। करीब दो माह बाद जिले में पहली बार सबसे कम संक्रमित पाए गए है। गुरुवार की देर शाम को सिर्फ 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं शहर के मुक्तिधाम में एक भी कोरोना संक्रमित की अंत्येष्टि नहीं हुई। इससे शुक्रवार को दिनभर मुक्तिधाम में सन्नाटा पसरा रहा।
उधर शुक्रवार को उपचार के बाद 81 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। जिले में अब तक पाए गए संक्रमितों की संख्या आठ हजार 78 हो गई है। इसमें से 7040 लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके है। फिलहाल 961 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है। इसमें भी अधिकांश लोग घरों पर क्वारंटाइन रहकर उपचार ले रहे है। वहीं अब तक 67 लोगों की मौत हुई है।
865 रिपोर्ट रही निगेटिव
सीएमएचओ के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान बड़वानी में चार, राजपुर, अंजड़, बालसमुद व भटगवला में दो-दो और रोसर, पानसेमल, पिपरीडेब, चाटली, राजमली, मनकुई, चूनाभट्टी (पानसेमल), समरतलाई, लखनगांव, मलफा में एक-एक संक्रमित पाए गए है। वहीं 865 अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही।
15 वें माह में एक लाख के करीब सेंपलिंग
जिले में कोरोना की पहली व दूसरी लहर में उतार-चढ़ाव जारी रहा है। इससे अब तक करीब 15 माह के दौरान सेंपलिंग संख्या एक लाख के करीब पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक जिले से 99 हजार 481 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए है। इसमें से 89 हजार 414 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 8078 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वहीं 1344 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Home / Badwani / दो माह बाद सबसे कम 22 संक्रमित मिले, एक भी अंत्येष्टि नहीं हुई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो