Chaudhary Charan Singh Death Anniversary: पश्चिम यूपी में बागपत जिले की छपरौली विधानसभा सीट। जहां पर चौधरी चरण सिंह परिवार का जलवा 85 साल से लगातार कायम है। यहां पर ना तो कोई लहर काम करती है और ना किसी की हवा।
UP News: बागपत में दो बुजुर्ग विकास भवन में बने वन स्टॉप सेंटर यानी महिला हेल्पलाइन 181 के कार्यालय पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने बहू की शिकायत की और खुद को झूठे मुकदमे से बचाने के लिए गुहार लगाया।