आभूषणों की कीमत करीब 13 लाख रुपये हैं। बदमाश बाइक पर हेलमेट लगाए हुए थे। घटना से अफरा-तफरी मच गई। एएसपी मनीष कुमार मिश्र व कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण तथा पीड़ित सर्राफ से जानकारी की। जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पुलिस की चार टीमें कार्य कर रही है। बागपत कोतवाली की दो टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच की सर्विलांस और स्वाट टीम शामिल हैं। केस का जल्द ही राजफाश किया जाएगा।
पुलिस की टीमें निवाड़ा चौकी के अलावा दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। साथ ही पूर्व में पकड़े गए बदमाशों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बागपत और सोनीपत के ज्वैलर्स घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापरी निवाड़ा चौकी पहुंच गए। उनकी मांग है कि पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर केस का जल्द राजफाश करें।