scriptस्पेशल कोर्ट में 2466 केसों का किया गया समाधान, सरकार को मिले 2 करोड़ 40 लाख रुपये | 2466 cases resolved in lok adalat | Patrika News

स्पेशल कोर्ट में 2466 केसों का किया गया समाधान, सरकार को मिले 2 करोड़ 40 लाख रुपये

locationबागपतPublished: Feb 09, 2020 03:22:35 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि लोक अदालत में 2466 वादों का निस्तारण किया गया
-इस अवसर पर बैंक ऋण से संबंधित 128 मामलों का निस्तारण किया गया
-1 करोड़ 94 लाख ऋण की वसूली की गई जबकि 1 लाख 17 हजार 780 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया

,

,

बागपत। शनिवार को कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर 2466 मामलों का निस्तारण किया गया और अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप 2 करोड़ 40 लाख 36 हजार 73 रुपये वसूले गए।
यह भी पढ़ें

मोदी सरकार की इस योजना से जिले के लाखों किसानों की जल्द होगी ‘बल्ले-बल्ले’, पूरा प्लान तैयार, देखें वीडियो

लोक अदालत को उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला जज एव विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष राय ने किया। लोक अदालत में प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय अवधबिहारी सिंह के अलावा एडीजे कृष्णकुमार सिंह, आबिद शमीम, शैलजा राठी, चंचल, रूपाली सक्सेना, सीजेएम मीताली गोविंद राय, निशांत मान, किरण गौड, शारिब अली, शोीिात बंसल व समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रेमप्रकाश जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत में 2466 वादों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर बैंक ऋण से संबंधित 128 मामलों का निस्तारण करते हुए 1 करोड़ 94 लाख 39 हजार 779 रुपये ऋण की वसूली की गई जबकि शमनीय अपराधिक एवं विद्युत विभाग के 865 वादो का निस्तारण किया गया ओर 1 लाख 17 हजार 780 रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया।
यह भी पढ़ें

कारोबारी के खाते से उड़ गए 1.47 लाख, Paytm के संस्थापक Vijay Shekhar Sharma समेत 5 पर केस दर्ज

उन्होंने बताया कि मोटर दुर्घटना के 11 मामलों का निस्तारण करते हुए पीड़ितों को 40 लाख 65 हजार रुपये का प्रतिकर दिलाया गया। लोक अदालत में 6 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया एवं राजस्व न्यायालयों एवं अन्य विभागों के 1005 तथा मोबाइल एवं टेलोफोन के 364 वादो का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप में 2 करोड़ 40 लाख 36 हजार 73 रुपये वसूले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो