इस कार्यक्रम से बागपत में सजल बागपत अभियान को भी जोड़ा जाएगा। जिसे जनपद में निरंतर चलाया जा रहा है। जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति जिस तरीके से सांस लेता है उसी तरीके से पानी की बूंद का भी महत्व समझे और उसका सदुपयोग करें। बरसात के पानी को बचाए जाने के लिए भी जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को जनपद में मुहिम के रूप में चलाया जाएगा और अमृत सरोवर के अंतर्गत साफ स्वच्छ पानी तालाबों में लाया जाएगा।
यह भी पढ़े : गन्ने की मिठास के बीच सुगंध बिखेर रही बासमती, किसान खुद उपजा रहे बीज जिलाधिकारी ने कहा पानी की बढ़ती जरूरत के साथ जमीन के जलस्तर में कमी आ रही है। तालाब जो एक समय में पानी के मुख्य स्त्रोत माने जाते थे उनका अस्तित्व धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है। ऐसे तालाबों का जीर्णोद्धार करने के लिए भी जनपद में मुहिम चलाई जा रही है। सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने की शुरुआत की है। जिसके तहत अमृत सरोवर तालाबों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। तालाब के चारों तरफ लाइट की व्यवस्था होगी वृक्षारोपण होगा वॉकिंग टाइल्स लगी होंगी। जिलाधिकारी ने तालाब के किनारे वृक्षारोपण कर आम जनमानस को वृक्षारोपण करने का भी संदेश दिया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बड़ौत ज्योति वाला ग्राम प्रधान सहित आदि उपस्थित रहे ।