
Bagpat News: बागपत में कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव मिला है। नवजात का शव कुत्ते नोंच रहे थे। जब वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो उन्होंने कुत्तों को वहां से भगाया।
पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ओसिक्का गांव का है। लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह इस्लामिया मदरसे के पास कूड़े के ढेर में नवजात के शव को कुत्ते नोच रहे थे। कुत्तों का झुंड आपस में झगड़ता हुआ शव को कूड़े से बाहर निकाल लाया, तभी लोगों की नजर शव पर पड़ गई। इसका पता चलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस को भी बुलाया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। वहां आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। मगर उसे वहां फेंकने वालों का पता नहीं लग सका। यह भी माना जा रहा है कि बच्ची को किसी ने जिंदा फेंक दिया हो और वहां खुले में ठंड पर पड़े रहने व कुत्तों के नोंचने से उसकी मौत हो गई हो। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह जांच के बाद ही पता चलेगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से काफी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
ओसिक्का गांव में कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिलने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ साल पहले बागपत में नवजात को फेंक दिया गया था। इस तरह ही सिसाना गांव में नवजात का शव पड़ा मिला था। इसके अलावा भी कई बार पहले ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
Updated on:
08 Dec 2024 01:27 pm
Published on:
08 Dec 2024 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
