scriptअंधेरे में कब्रिस्तान के पास से पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियार सप्लायर, ऐसे करता था तस्करी | baghpat police arrested illegal weapon smuggler recovered many weapon | Patrika News

अंधेरे में कब्रिस्तान के पास से पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियार सप्लायर, ऐसे करता था तस्करी

locationबागपतPublished: Jul 23, 2019 05:20:52 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

मुख्स बातें

पड़ोसी जिलों से लाकर एनसीआर के इस क्षेत्र में भेजता था हथियार
आरोपी के नेटवर्क व साथी तस्करों का पता लगाने में जुटी पुलिस
अवैध हथियार समेत चोरी की बाइक भी की बरामद

news

अंधेरे में कब्रिस्तान के पास से पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियार सप्लायर, ऐसे करता था तस्करी

बागपत। जिले के थाना खेकड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान डूंडाहेड़ा रोड कब्रिस्तान के पास से अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई करने वाले हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके कब्जे से तीन तमंचे एक मस्कट व चोरी की बाइक बरामद मिली है। पुलिस ने आरोपी से हथियार बरामद कर उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस आरोपी को जेल भेज उसके नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है।

प्रॉपट्री का बंटवारा करते ही औलाद ने माता- पिता को किया बेघर, बुजुर्ग दंपति ने लगाई सुरक्षा की गुहार

अचानक चेकिंग के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

एसपी शैलेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। सोमवार को पुलिस अपराधियों को पकडऩे के लिए डूंडाहेड़ा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कब्रिस्तान के पास पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में जा रहे एक बाइक सवार को रोक लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम आशीष पुत्र जयकरण निवासी कांशीराम कालोनी खेकड़ा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास तीन तमंचे, एक मस्कट, एक मोबाइल , चोरी की एक बाइक व तीन कारतूस मिले।

BAGHPAT: रिटायर्ड फौजी की हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, हत्या की बताई चाैंकाने वाली वजह- देखें वीडियो

इन जिलों से लेकर आता था हथियार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पड़ोसी जिले मुजफ्फरनगर व शामली क्षेत्र से हथियार लाकर लोनी व गाजियाबाद में बेचता था। सोमवार को भी वह किसी को हथियारों की सप्लाई करने के लिए लोनी जा रहा था। एसपी ने बताया कि मोटर साइकिल किसी की है , इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ उन हथियार तस्करों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जो आरोपी के साथ जुड़े हुए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो