scriptBaghpat police taking bribe passing tractor trolley 5 police suspend | बागपत पुलिस रिश्वत लेकर पास करा रही थी पराली से लदी ट्राली, देखें वायरल वीडियो | Patrika News

बागपत पुलिस रिश्वत लेकर पास करा रही थी पराली से लदी ट्राली, देखें वायरल वीडियो

locationबागपतPublished: Nov 08, 2022 07:47:10 pm

Submitted by:

Anand Shukla

बागपत में यूपी-हरियाणा बार्डर की निवाड़ा चौकी के कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस पराली से लदी ट्राली को रिश्वत लेकर पास कर रहे हैं।

baghpat_police.png

बागपत पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी रिश्वत लेकर पराली से लदी ट्रैक्टर- ट्राली को पास कर रहे हैं। चौकी इंचार्ज भी अन्य वाहनों से वसूली करा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बागपत एसपी ने चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला यूपी-हरियाणा बार्डर की निवाड़ा चौकी का है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.