बागपत: दाढ़ी कटवाकर पहुंचे दारोग़ा का निलम्बन हुआ वापस
Highlights
एसपी बागपत ने अब दाढ़ी कटवाकर निर्देशों का पालन करने के लिए उपनिरीक्षक इन्तसार अली को बहाल कर दिया है।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, बागपत। थाना रमाला पर तैनात रहे उपनिरीक्षक इन्तसार अली काे एसपी ने बहाल कर दिया है। दाे दिन पहले बगैर अनुमति दाढ़ी रखने और बार-बार चेताने के बाद भी निर्देशों का पालन नहीं करने के आराेपाें में एसपी ने उपनिरीक्षक काे निलंबित कर दिया था। अब शनिवार काे दाढ़ी उप निरीक्षक दाड़ी कटवाकर अफसरों के सामने पेश हुए जिसके बाद एसपी ने उन्हे बहाल कर दिया।
यह भी पढ़ेंं: सांसद मेनका गांधी की सजगता से सैकड़ों बेजुवानों की बची जान, 15 लोग गिरफ्तार
दाढ़ी कटवाने के बाद उपनिरीक्षक शनिवार काे एसपी के समक्ष पेश हुए। इस दाैरान उन्हाेंने निर्देशों का पालन नहीं करने काे अपनी गलती मानते हुए भविष्य में पुलिस विभाग के नियमों का पालन करने का आश्वासन देते हुए निलम्बन बहाल करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया। एसपी ने उपनिरीक्षक इंतसार के प्रार्थना पत्र काे स्वीकार कर लिया। इसत रह इंतसार काे बहाली मिल गई। एसपी की यह कार्रवाई काफी चर्चाओं में रही थी। साेशल मीडिया पर यह घटना काफी वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें: ट्रक से उतारते वक्त ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटा एक कर्मचारी की माैत दूसरे की हालत गंभीर
अब पाइए अपने शहर ( Bagpat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज