scriptVIDEO: गुंडा टैक्स न देने पर दबंगों ने कारोबारी का कर दिया यह बुरा हाल | bagpat crime news | Patrika News
बागपत

VIDEO: गुंडा टैक्स न देने पर दबंगों ने कारोबारी का कर दिया यह बुरा हाल

Highlights
. रोजाना वसूला जाता है गुंडाटैक्स . व्यापारी ने की पुलिस से शिकायत . सीओ बागपत ने शुरू की जांच
 

बागपतSep 16, 2019 / 05:36 pm

virendra sharma

bag.png
बागपत. जिले के यूपी हरियाणा बॉर्डर पर वाहन चालकों से जिला पंचायत के नाम पर अवैध तरीके से गुंडा टैक्स वसूल करने का मामला सामने आया है। हरियाणा राज्य से पशु लाने वाले वाहनों से प्रति पशु 50 से 100 से वसूली की जा रही है। यहां तक की अवैध वसूली करने पर मारपीट कर दी जाती है। एक पीड़ित ने गुंडा टैक्स वसूली की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा। आरोपियो के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच सीओ बागपत को सौंप दी गई है।
मामला कोतवाली बागपत इलाके का है। यहां फेजल्लापुर गांव के रहने वाला नरेंद्र एसपी बागपत से मिले। शिकायत देते हुए कहा कि वह महिंद्रा पिकअप गाड़ी का ड्राइवर है। वह रोजाना पड़ोसी राज्य हरियाणा से पशु लेकर आता है। यहां कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा चेकपोस्ट पर दर्जनों युवक हाथों में डंडे लेकर खड़े रहते है।
सभी वाहन चालकों से जिला पंचायत के नाम पर प्रति पशु 50 रुपये से 100 रुपये अवैध वसूली करते है। विरोध करने पर मारपीट भी करते है। गुंडा टैक्स वसूली करने वाले इन युवकों ने नरेंद्र के साथ भी मारपीट की। फिलहाल पूरे मामले की जांच एसपी बागपत ने सीओ बागपत को सौंप दी है।

Home / Bagpat / VIDEO: गुंडा टैक्स न देने पर दबंगों ने कारोबारी का कर दिया यह बुरा हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो