जानकारी के अनुसार, बागपत के निनाना गांव की रहने वाली पिंकी की शादी क्षेत्र के ही सरूरपुर गांव में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही उसके पति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पीड़िता ने पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोगों से अपने बच्चे की परवरिश के लिए संपत्ति के बंटवारे की मांग की थी। आरोप है कि बटवारे की मांग को लेकर जेठ और ससुर ने उसकी व उसके मासूम बेटे की हत्या करने का प्रयास किया गया। पहले भी उस पर कई बार जनलेवा हमले हो चुके है। बताया कि अब एक बार फिर मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया।
पीड़ितों का आरोप है कि थाना पुलिस आरोपियो से मिलीभगत कर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। वहीं, मौके पर पहुंचे सीओ ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।