बागपत

VIDEO: मामूली विवाद में खड़ा हो गया बड़ा बखेड़ा, तीन की हालत गंभीर

Highlights
. एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट. विवाद के चलते 6 की हालत गंभीर. तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुटी
 

बागपतSep 29, 2019 / 11:43 am

virendra sharma

बागपत. बड़ौत कोतवाली एरिया के खेड़ा गांव में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों में पारिवारिक विवाद के चलते 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं, पुलिस तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, बड़ौत के खेड़ा इस्लामपुर गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और लोहे की रॉड चली। रोड से हमला हुआ ओर हवाई फायरिंग भी हुई जिसमें दोनों पक्षो के महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस का कहना है कि राजपाल व संतराम के बीच में विवाद हो गया था। इस खूनी संघर्ष में राजपाल, गौरव, कोमल, ब्रिजेश, कुलदीप सहित आधा दर्जन लोगो को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया है। इनमें से तीन की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.