scriptबागपत: कीचड़ व गंदा पानी पढ़ाई में बन रहा अड़चन, देखें वीडियो | bagpat goverment school news | Patrika News

बागपत: कीचड़ व गंदा पानी पढ़ाई में बन रहा अड़चन, देखें वीडियो

locationबागपतPublished: May 20, 2019 05:42:35 pm

Submitted by:

virendra sharma

उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं हो रहा हल
कर्इ बार अधिकारी से कर चुके है टीचर शिकायत
ग्रामीणों को भी होती हैं परेशानी

police

छात्रों को कीचड़ व गंदे पानी से होकर पहुंचने पड़ रहा स्कूल, देखें वीडियो

बागपत. आजमपुर मुलसम गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए कीचड़ व गंदे पानी से गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद भी बच्चों को इस गंदगी से निजात नहीं मिल पा रही है।
आजमपुर मुलसम गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में नए सत्र के लिए अभी 33 बच्चों का पंजीकरण हुआ है। स्कूल में तीन अध्यापक है। स्कूल जाने वाले रास्ते पर छह माह से कीचड़ एवं गंदा पानी भरा हुआ है। स्कूल आने जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता भी नही है। इसी रास्ते से मौहम्मदपुर खूंटी, नंगला कनवाड़ा, फौलादनगर, बरनावा आदि गांवो के ग्रामीणों का आवागमन भी रहता है। स्कूल के प्रधान अध्यापक रजनेश ने बताया कि स्कूल के बाहर जल भराव रहने के कारण आये दिन बच्चे कीचड़ में गिर जाते है। इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है। वहीं इस संबंध में एसडीएम बड़ौत गुलशन कुमार ने बताया कि बीडीओ बिनौली को जांच कर समस्या का हल करने के निर्देश दिए गए है।

ट्रेंडिंग वीडियो