scriptसरकारी संपत्ति पर कर लिया अवैध कब्जा, देखें वीडियो | bagpat latest news | Patrika News

सरकारी संपत्ति पर कर लिया अवैध कब्जा, देखें वीडियो

locationबागपतPublished: Jan 11, 2019 12:45:39 pm

Submitted by:

virendra sharma

बागपत की अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में एक सार्वजनिक सम्पत्ति पर कुछ लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिये है।

sfgbv

सरकारी संपत्ति पर कर लिया अवैध कब्जा, देखें वीडियो

बागपत. बागपत की अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में एक सार्वजनिक सम्पत्ति पर कुछ लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिये है। आरोप है कि नगर पंचायत मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यह जमीन तालाब की है और पूर्व चैयरमैन ने कुछ लोगों से सांठ—गांठ कर भूमि को कब्जा लिया है। लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
जनपद में अवैध भूमि पर कब्जे की शिकायतों की भरमार है। एंटी भूमाफिया टीम बनाने के बाद भी अवैध कब्जे करने की शिकायते लगातार जिलाधिकारी के पास पहुंच रही है। ताजा मामला बागपत के टटीरी कस्बे का है। जहां पूर्व चैयरमैन कार्यकाल में तालाब की भूमि को कब्जा कराकर उसको बेचने के आरोप नगर के लोगों ने लगाये है। जिलाधिकारी को सौपी गयी शिकायत में कहा गया है कि नगर में तालाब की जमीन है। यह सार्वजनिक सम्पत्ति है। जिसका रिकार्ड अभिलेखों में दर्ज है। लेकिन इस भूमि पर प्लाट काट दिये गये है। शिकायत के बाद भी इस भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा रहा है। जिलाधिकारी को इसकी शिकायत सौंप दी गयी हैं लेकिन कारवाई नहीं हो सकी है। नगर के लोगों ने अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने को कहा है। आरोप है कि इस भूमि को कब्जा कराने में पूर्व चेयरमैन का हाथ है और उसी ने इस भूमि पर कब्जा कराया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो