script

बदमाश ने पुलिस टीम पर छोड़ दिए पालतु कुत्ते और फिर जो हुआ..

locationबागपतPublished: Oct 21, 2019 03:17:05 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. शराब की सूचना पर पुलिस गई थी छापेमारी करने. मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स . पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

dog_1.jpg

गाैरव चाैहान

बागपत। बागपत में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है। बामनौली गांव में दबिश देने गई आबकारी पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया। आबकारी टीम को भगा दिया। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
यह भी पढ़ें

Today Petrol Diesel Rate: पेट्रोल व डीजल की कीमतों में मिली बड़ी राहत, जानिये आज के भाव

एसओ दोघट रमेश सिंह ने बताया की बामनौली निवासी पुष्पेंद्र के मकान में शराब रखी होने की सूचना मिली थी। सूचना पर आबकारी निरीक्षक प्रेमसिंह व थानाध्यक्ष रमेश सिंह पुलिस टीम के साथ बामनौली गांव में पुष्पेंद्र के मकान पर दबिश दी। पुष्पेंद्र ने पालतू कुत्तों को उनकी तरफ दौड़ा दिया। टीम ने गली में दौड़कर अपनी जान बचाई। बताया कि पुष्पेंद्र पर पहले भी शराब तस्करी के मामले दर्ज है। आबकारी निरीक्षक प्रेमसिंह द्वारा दी गयी तहरीर पर पुष्पेंद्र के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उधर पुलिस ने आरोपित पुष्पेंद्र पुत्र ओमपाल निवासी बामनौली को गिरपतार कर न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो