Bagpat News: पुल की रेलिंग पर बैठकर रील बना रही भाजपा नेता की भतीजी यमुना में गिरी
बागपतPublished: Jul 23, 2023 10:51:11 am
यमुना नदी Yamuna River के पुल की रेलिंग पर बैठकर रील short videos बना रही युवती को वहां मौजूद लोग देख रहे थे। रील बनाते-बनाते ये युवती मोबाइल फोन में इतनी खो गई कि अचानक पुल से नीचे यमुना में जा गिरी।


हथनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया है 2.5 लाख क्यूसेक पानी
अगर आप भी मोबाइल फोन Mobile Phone से रील Short Video बनाते हैं तो बरसात के मौसम Rainy Weather में सावधान रहिएगा। यूपी के बागपत Baghpat में मोबाइल फोन से रील बनाते हुए भाजपा नेता
bjp leader की भतीजी नदी Yamuna River में गिर गई। गनीमत रही कि पास में काम कर रहे मछुआरों की नजर इस लड़की पर पड़ गई और उन्होंने किसी तरह इसे बाहर निकाल लिया। इस घटना के कई घटों तक युवती बदहवास हालत में दिखाई दी। मौके पर पहुंची UP Police पुलिस ने युवती Girl को उसके परिजनों के हवाले किया।