scriptbjp mla nand kishore gurjar said in baghpat Rakesh Tikait encounter would have happened | "राकेश टिकैत का एनकाउंटर हो जाता", जानें बीजेपी विधायक ने क्यों कहा ऐसा | Patrika News

"राकेश टिकैत का एनकाउंटर हो जाता", जानें बीजेपी विधायक ने क्यों कहा ऐसा

locationबागपतPublished: Oct 29, 2023 10:33:24 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर बीजेपी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि उन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है। अगर वह किसान के भेष और किसानों के बीच नहीं होते तो उनका एनकाउंटर हो गया होता। जेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के इस बयान के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है।

bjp mla nand kishore gurjar said in baghpat Rakesh Tikait encounter would have happened
गाजियाबाद के लोनी से बीजीपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक और विवादित बयान सामने आया है। विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने किसानों के साथ धोखा किया है। उन लोगों को इतिहास के पन्नों में काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। किसान बिल आने से किसानों की जिंदगी बदल जाती। विधायक नंद किशोर्र गुर्जर ने यह बात बागपत के डगरपुर गांव में आयोजित दंगल में कही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.