scriptशादी के तीसरे दिन फंदे पर लटका मिला फौजी का शव, हत्या की आशंका | Body of a soldier found hanging on the trap, the possibility of murder | Patrika News
बागपत

शादी के तीसरे दिन फंदे पर लटका मिला फौजी का शव, हत्या की आशंका

तीन दिन पहले हुई हुई शादी
छुट्टी पर आया हुआ था फाैजी

बागपतApr 04, 2021 / 11:41 pm

shivmani tyagi

img-20210404-wa0068.jpg

फाइल फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बागपत ( Bagpat ) कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में शादी के तीन दिन बाद ही एक फ़ौजी का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस मान रही है कि फौजी ने गृहक्लेश के चलते आत्महत्या की है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार वालों ने आशंका जताई है कि पूरा मामला हत्या का है। पुलिस का कहना है कि पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही माैत के सही कारणाें का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें

कभी अभिनेता सलमान खान थे इस गंभीर बीमारी से ग्रसित, लखनऊ के डॉक्टर्स ने खोज निकाला इलाज

बड़ौत कोतवाली अंतर्गत चरण सिंह विहार कॉलोनी में सुबह के समय पुलिस ने एक मकान से मोहित के शव को बरामद किया। माेहित फाैजी था। इसका शव बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। हाल ही में मोहित की पाेस्टिंग बंगाल के बिनागुड़ी में हुई थी। तीन वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी और वह दो महीनों की छुट्टी पर आया हुआ था। सीओ बड़ौत आलोक कुमार के मुताबिक गृह क्लेश के चलते मोहित ने आत्महत्या की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

Hindi News / Bagpat / शादी के तीसरे दिन फंदे पर लटका मिला फौजी का शव, हत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो