scriptbus carrying Indian cricket team in ICC World Cup 2023 is registered in Baghpat | विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम बागपत की बस में कर रही सफर, जाने क्या है खासियत | Patrika News

विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम बागपत की बस में कर रही सफर, जाने क्या है खासियत

locationबागपतPublished: Oct 18, 2023 02:55:13 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

क्रिकेट का महामुकाबला आईसीसी वन डे विश्व कप में खेलने वाली टीम इंडिया बागपत की बस में सफर कर रही है। बागपत जिले का कोड यूपी-17 लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

ICC World Cup 2023
विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम बागपत की बस में कर रही सफर
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के बागपत की बसों से आनंददायक सफर कर रहे हैं। यूपी-17 नंबर की बसें बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।


विश्वकप में बागपत के आरटीओ आफिस से पंजीकृत बसें भारतीय क्रिकेट टीम को आनंद दायक सफर करवा रही हैं। बागपत में रजिस्टर्ड इन बसों का इस्तेमाल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मैच में लेकर जाने और आने के लिए हो रहा है। खिलाड़ियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए इन बसों को आधुनिक तकनीक के साथ तैयार कराया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.